देश की दिग्गज 2-wheelers मैन्युफैक्चरर कंपनी Bajaj करने वाली देश की पहली CNG बाइक Launch, जिसके बारे में कंपनी के CEO ने Rajiv Bajaj ने खुद कन्फर्म किया है. Bajaj CNG Bike 17 जून 2024 को होगा लांच और उसी समय इसके Price का खुलासा किया जायेगा। हालांकि की कुछ एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे है की Bajaj CNG का Price Rs.80,000 हो सकता है.
बजाज की नई CNG बाइक का नाम है Bajaj Bruzer और यहाँ एक 125cc इंजन वाली बाइक होने वाला है. Acko Drive ने इसका एक एक्सक्लूसिव फोटो अपने X.com अकाउंट पर शेयर किया है.
बजाज CNG Bike का Price कितना है?
कंपनी के सीईओ ने इंटरव्यू के समय जब ये सवाल पूछा गया की आपके नई CNG Bike का price कितना होगा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा इसका खुलासा Bajaj Bruzer CNG Launch के दिन होगा।
ऐसे में उन्होंने हिंट देते हुए बताया की यह एक अफोर्डेबल बाइक होने वाला है, जिसमे 125cc का इंजन रहेगा। इसके हिसाब से बाइक एक्सपर्ट ने मार्किट एनालिसिस करके एस्टीमेट Bajaj Bruzer Price निकाला है.
Zigwheels.com ने बताया है की बजाज CNG Bike का Price ex-showroom 80,000 रुपये होगा. लेकिन कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ इसका प्राइस 1 लाख रुपये तक भी जा सकता है. यानि Zigwheels के हिसाब से इंडिया के पहले CNG बाइक का Price 80 हज़ार से 1 लाख रुपये के बीच हो सकता है.
Bikewale.com के एनालिसिस के हिसाब से लांच होने वाले बजाज CNG Bike का price 90,000 से 1,20,000 रुपये हो सकता है. जबकि वही पर Carandbike.com ने प्राइस बताया है 1.04 लाख रुपये.
ऐसे बाइक स्पेसिफिकेशन्स और कंपनी के सीईओ से मिले हिंट के हिसाब से merakhabar24.com टीम ने एनालिसिस करके Bajaj CNG Bike का Estimate price निकाला है Rs. 82,990
Bajaj CNG Bike Launch Date कब है?
ऐसा माना जा रहा है की बजाज कंपनी ने नया इतिहास रचने का सोचा है और इसका डेट भी तय हो गया है. Bajaj CNG Bike 17 जून 2024 को लांच होने वाला है. ये खुद कंपनी के सीईओ ने कन्फर्म कर दिया है.
ये कंपनी के सीईओ का इंटरव्यू है, जिसमे उन्होंने डेट कन्फर्म किया है.
Bajaj Bruzer स्पेसिफिकेशन्स Mileage कितना होगा?
बजाज हमेशा से अपने माइलेज के लिए जाने जाते है और कंपनी इस बार कुछ नया कर रहा है. इंडिया का पहले CNG बाइक लांच कर रहा है, जिसको कस्टमर को ध्यान में रख कर बनाया गया है. क्योकि यह एक मिड परफॉरमेंस वाला ऐसा बिका होगा जिसमे ज्यादा माइलेज मिलेगा.
जानकारी के हिसाब से यह 1kg CNG में करीब 70 से 80 किलोमीटर का माइलेज देगा, जो की पेट्रोल बाइक के हिसाब से काफी सस्ता और किफायती नज़र आ रहा है.
बाइक के fuel tank capacity के बारे में अभी ऑफिसियल जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की टैंक के डिज़ाइन में कोई चंगेस नहीं किया है. जिससे बाइक का लुक बिलकुल एक आम पेट्रोल बाइक की तरह है.
ये साफ़ जाहिर होता है, इस CNG बाइक के फोटो से जो की टेस्टिंग के समय ली गयी थी.
Bajaj CNG Bike Booking कब से होगा?
नए बाइक की बुकिंग 18 जून के बाद से स्टार्ट हो जाएगा, जिसको ग्राहक ऑनलाइन या फिर डायरेक्ट शोरूम से जाकर बुक कर सकते है. रिपोर्ट के हिसाब से बाइक जल्दी ही सभी पार्टनर शोरूम्स तक पंहुचा दिया जायेगा। जिससे कस्टमर को जल्दी से जल्दी इस नए और दुनिया के पहले बिना पेट्रोल वाले बाइक को चलाने को मिल सके.
इन्हे भी पढ़े,